TOC NEWS // ( टी ओ सी न्यूज )
हरदा ( शहर ) : रुप सिंह राजपूत
Mob. No. : 99263 67524
हरदा | 22-जुलाई-2017. कलेक्टर अनय द्विवेदी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे ड्रग इंस्पेक्टर के साथ सप्ताह में दो दिवस जिले के मेडीकल स्टोरों का सतत् निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके अलावा गठित टीम के द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समीति बैठक की बैठक में ये निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। सभी ग्राम आरोग्य केंद्रों के बाहर सूचना पटल पर ए.एन.एम., आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता के नाम एवं मोबाइल नंबर लिखने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सभी ग्राम आरोग्य केंद्रों पर आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। विभाग के सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को 30 जुलाई तक मुख्यालय बनाकर मुख्यालय पर निवास करने के निर्देश दिये गये।
खंड चिकित्सा अधिकारी सप्ताह में दो दिवस क्षेत्र का दौरा करेंगें एवं उनके अधीनस्थ्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सप्ताह में चार दिवस क्षेत्र का दौरा करेंगे। सभी राष्ट्रीय जन कल्याण कारी योजनाओं के निरंतर भुगतान हेतु निर्देशित किया गया। जिला स्वास्थ्य समीति की बैठक में पृथम त्रैमासिक लक्ष्यों के विरूध हुई उपलब्धि कार्यो की भी समीक्षा की गई एवं द्वितीय त्रैमासिक हेतु लक्ष्यों का निर्धारण कर लक्ष्य पूर्ति हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित भी किया गया।
सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गई जिसमें पृथम त्रैमासिक लक्ष्यों के विरूध हुई उपलब्धि कार्यो की समीक्षा करते हुये द्वितीय त्रैमासिक हेतु लक्ष्यों के निर्धारण के साथ साथ पृथम त्रैमास के बैकलाक की शत् प्रतिशत पूर्ति करने के निर्देश दिए गए। 35 आशा कार्यकर्ता एवं 09 आशा सहयोगी की जल्द से जल्द पद पूर्ति हेतु जिला कम्युनिटी मोबेलाइजर को निर्देश दिए। जिला मलेरिया अधिकारी को विकासखंड टिमरनी के वनग्रामों में मलेरिया रोधक कैंप 15 दिवस में लगाने के लिये निर्देश दिए गए।
No comments:
Post a Comment