TOC NEWS
पिछले दिनों ऑस्कर अवॉर्ड देने वाली अकादमी ने बॉलिवुड के 14 फिल्मकारों और कलाकारों को अकादमी का सदस्य बनाने का न्यौता दिया था। इनमें प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल था, जो पहले ही हॉलिवुड में फेमस हो चुकीं हैं। हाल ही में इंडिया लौटीं प्रियंका से जब ऑस्कर अकादमी की सदस्यता के लिए न्यौता मिलने के बारे में सवाल पूछा गया, तो प्रियंका ने कहा, मैं पहले भी यह बता चुकीं हूं कि ऑस्कर अवॉर्ड में विविधता लाने के लिए और क्या किया जाना चाहिए।
मुझे आमंत्रित किया गया, इसके लिए मैं ऑस्कर अकादमी की शुक्रगुजार हूं, लेकिन मुझे लगता है कि पूरी दुनिया के लिहाज से ऑस्कर में फॉरेन लैंग्वेज के लिए सिर्फ एक कैटिगरी रखना और सिर्फ एक फिल्म को ही इस कैटिगरी के तहत अवॉर्ड देना पर्याप्त नहीं है। मेरा मानना है कि भारत जैसे देश को, जहां बॉलिवुड के अलावा रीजनल सिनेमा के तहत भी हर साल सैकड़ों फिल्में बनाई जाती हैं, उसे ऑस्कर में और ज्यादा प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना चाहिए और भारतीय फिल्मों को फॉरेन लैंग्वेज कैटिगरी के अलावा अन्य कैटिगरीज में भी नामांकन का मौका मिलना चाहिए।'
पूरी दुनिया में जाकर काम करना है
प्रियंका से जब उनकी आने वाली दोनों हॉलिवुड फिल्मों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मैं नहीं चाहती कि दर्शक यह सोचकर ये फिल्में देखें कि ये प्रियंका चोपड़ा की फिल्में हैं, क्योंकि असल में ऐसा नहीं है। मैंने ये फिल्में इसलिए की हैं क्योंकि इनमें मेरा किरदार इंट्रेस्टिंग था और यह मेरे लिए कुछ नया सीखने और नए लोगों के साथ काम करने का अवसर था।' प्रियंका ने कहा कि 'किसी दूसरे देश में जाकर काम करना और अपनी पहचान बनाना आसान नहीं है। इसमें कई तरह की मुश्किलें हैं, मगर एक ऐक्टर के नाते मैं कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हूं, ताकि मैं अपने काम की वजह से अपनी पहचान बना सकूं। यह इंडिया या अमेरिका के बारे में ही नहीं है। मैं किसी एक देश में काम करके संतुष्ट नहीं होने वाली। मुझे पूरी दुनिया में जाकर काम करना है।'
इसे भी पढ़ें :- प्रमुख आयकर आयुक्त तापस दत्त गिरफ्तार, घर में मिले 3.50 करोड़ रुपये और पांच किलो जेवर
अपने पहले अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' के लिए तारीफें और अवॉर्ड हासिल करने वाली प्रियंका की पहली हॉलिवुड फिल्म 'बेवॉच' काफी चर्चा में रही। यह बात और है कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को ठंडा रिस्पॉन्स मिला। इस वक्त प्रियंका की झोली में दो और हॉलिवुड फिल्में हैं। इनमें से 'ए किड लाइक जैक' की शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है, जबकि तीसरी फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक?' की शूटिंग भी वह शुरू कर चुकी हैं।
मगर इस बीच अपने प्रॉडक्शन हाउस की अगली मराठी फिल्म 'काय रे रास्कला' के प्रमोशन और मंगलवार को अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए प्रियंका गुरुवार को इंडिया लौट आईं। शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रियंका ने कहा, 'मैं अपने बर्थडे पर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ रहना चाहती हूं और यह वीकेंड अपने करीबी लोगों के साथ बिताना चाहती हूं, इसलिए मैं यहां आई हूं।'
प्रियंका ने बताया कि वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए संडे को अपनी फैमिली और कुछ खास दोस्तों के साथ इंडिया से बाहर कहीं जा रहीं हैं, मगर उन्होंने उस जगह का खुलासा नहीं किया। प्रियंका से जब पूछा गया कि वह काम में इतनी बिजी हैं, तो क्या वह शादी या किसी रिलेशनशिप के लिए अभी तैयार नहीं हैं? इस पर प्रियंका ने तपाक से जवाब देते हुए कहा कि 'आपको मेरी लाइफ के बारे में सबकुछ तो नहीं पता है ना?'
No comments:
Post a Comment