TOC NEWS
इज़राइल दौरे के दूसरे दिन तेल अवीव के कन्वेंशन सेंटर में एक इवेंट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद हजारों भारतियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उनके साथ इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी भाग लिया।
तेल अवीव के कन्वेंशन सेंटर में इस इवेंट की शुरुआत भारत के राष्ट्रगान से हुई। स्टेज पर एक महिला भारत का राष्ट्रगान गा रही थी। लेकिन उस दौरान महिला ने कुछ ऐसा किया कि उससे अंजाने में राष्ट्रीय गान का अपमान हो गया।
दरअसल जो मिला राष्ट्रगान गा रही थी वो उस दौरान वो बीच बीच में सुर के उतार चढ़ाव के हिसाब से अपना हाथ और सर भी हिला रही थी। इसी दरम्यान उसने अपने बालों में हाथ डाल अपनी जुल्फें भी सवारनीं शुरू कर दी।
जिस दौरान ऐसा हुआ उस समय पीएम मोदी उस लड़की के ठीक पीछे ही सावधान की मुद्रा में खड़े थे। वो चाह कर भी युवती को बीच में न टोक पाए क्यों कि अगर वो ऐसा करते तो ये भारत के पीएम की तरफ से भी राष्ट्रगान का अपमान होता और प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रगान के समय सावधान की मुद्रा में खड़े रहने का प्रावधान है। जबकि पूरे राष्ट्रगान के दौरान युवतीहाथ में माइक पकड़ा झूमते हुए राष्ट्रगान गा रही थी।
यहां तक कि इस कार्यक्रम में आए कुछ भारतीयों ने भी प्रावधानों को ताक पर रख न सिर्फ राष्ट्रगान के दौरान तिरंगा फहराया बल्कि झूमते हुए भी दिखाई दिए।
TOC NEWS
इज़राइल दौरे के दूसरे दिन तेल अवीव के कन्वेंशन सेंटर में एक इवेंट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां मौजूद हजारों भारतियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उनके साथ इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भी भाग लिया।
तेल अवीव के कन्वेंशन सेंटर में इस इवेंट की शुरुआत भारत के राष्ट्रगान से हुई। स्टेज पर एक महिला भारत का राष्ट्रगान गा रही थी। लेकिन उस दौरान महिला ने कुछ ऐसा किया कि उससे अंजाने में राष्ट्रीय गान का अपमान हो गया।
दरअसल जो मिला राष्ट्रगान गा रही थी वो उस दौरान वो बीच बीच में सुर के उतार चढ़ाव के हिसाब से अपना हाथ और सर भी हिला रही थी। इसी दरम्यान उसने अपने बालों में हाथ डाल अपनी जुल्फें भी सवारनीं शुरू कर दी।
जिस दौरान ऐसा हुआ उस समय पीएम मोदी उस लड़की के ठीक पीछे ही सावधान की मुद्रा में खड़े थे। वो चाह कर भी युवती को बीच में न टोक पाए क्यों कि अगर वो ऐसा करते तो ये भारत के पीएम की तरफ से भी राष्ट्रगान का अपमान होता और प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रगान के समय सावधान की मुद्रा में खड़े रहने का प्रावधान है। जबकि पूरे राष्ट्रगान के दौरान युवतीहाथ में माइक पकड़ा झूमते हुए राष्ट्रगान गा रही थी।
यहां तक कि इस कार्यक्रम में आए कुछ भारतीयों ने भी प्रावधानों को ताक पर रख न सिर्फ राष्ट्रगान के दौरान तिरंगा फहराया बल्कि झूमते हुए भी दिखाई दिए।
No comments:
Post a Comment