TOC NEWS // 05 Jul. 2017
कैटरीना और रणबीर की सेमी न्यूड तस्वीरें हुई वायरल, कुछ इस हालत में दिखे दोनों
मुंबई। जग्गा जासूस रणबीर कटरीना की फिल्म है और इनके ब्रेकअप की वजह से बात – बात पर इस फिल्म की बात सामने आ जाती है। फिल्म जग्गा जासूस के बारे में एक बात और सामने आई है कि फिल्म तके एक दो सीन्स में रणबीर कटरीना एक दूसरे के सामने थे ऑलमॉस्ट न्यूड। हाल ही में सोशल मीडिया पर रणबीर कैटरीना की इस फिल्म के एक सीन की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें ये दोनों एक ऑटो में बैठे हैं और दोनों सेमी न्यूड है।
हुआ ये था कि जग्गा जासूस के लिए एक सीन फिल्माते हुए रणबीर और कटरीना को अपने कपड़े उतारने पड़ते हैं इसी दौरान एक चोर दोनों का कपड़ा लेकर हो जाता है रफूचक्कर और मजबूरन रणबीर और कटरीना को उसी हालत में इस ऑटो के अंदर बैठकर ख़ुद को बचाना पड़ता है..फिल्म का ये सीक्वेन्स शूट करते हुए रणबीर और कटरीना ऑलमोस्ट न्यूड आ रहे थे नज़र.. और फिर बाद में इस बास्केट कुछ अंदर कुछ कपड़ों के सहारे दोनों वहां से हुए रफूचक्कर
इस वक़्त भले ही रणबीर और कटरीना का एक साथ फिल्म को प्रमोट करना है प्रोफेशनल मजबूरियां.. लेकिन जिस दौरान दोनों ने जग्गा जासूस की शूटिंग स्टार्ट की थी.. उस दौरान रणबीर और कटरीना के बीच थी काफी नज़दीकियां..
हालांकि ब्रेक-अप के बाद रणबीर और कटरीना के बीच तेज़ी से बदल गई सीचुएशन.. रणबीर के सामने एक्सपोज़ करना तो दूर.. कटरीना को उनके साथ रोमैन्टिक सीन शूट करने में भी होने लगी टेंशन
बहरहाल फिल्म की शूटिंग अब किसी तरह पूरी हो गई है और दोनों एक साथ जग्गा जासूस का प्रमोशन भी कर रहे हैं…
लेकिन प्रमोशन के दौरान जब तक कैमरा ऑन रहता है.. तब तक तो दोनों काफी हंस-हंसकर मीडिया के सामने पोज़ देते हैं… लेकिन कैमरा ऑफ होती ही दोनों अपने अपने रास्ते निकल लेते हैं
No comments:
Post a Comment