TOC NEWS
नई दिल्ली : बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरूआत एडल्ट फिल्मों से की है। वहीं कई एक्ट्रेसेस ने तो खूब नाम कमाया तो कई पहली ही फिल्म के बाद गायब हो गईं। इन्हीं अभिनेत्रियों में से एक संजू बाबा की पत्नी भी हैं। जी हां, संजय दत्त की पत्नी ने फिल्म गंगाजल में आइटम सॉन्ग के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
अजय देवगन की इस फिल्म में मान्यता के आइटम सॉन्ग की काफी तारीफें हुई थीं। वहीं जबरदस्त आइटम सॉन्ग के बाद भी मान्यता को फिल्में नहीं मिल पाईं। बता दें कि मान्यता एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और उन्होंने अपने करियर की शुरूआत एक B GRADE फिल्म से की थी।
बाद में संजय दत्त को जब ये बात पता चली तो उन्होंने मार्केट से अपनी बीवी की सारी सीडियां हटवा दी थीं। आज के समय में शायद ही आपको मान्यता की वो सीडी या तस्वीरें मिलें। वहीं सिर्फ मान्यता ही क्यों बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने अपने करियर की शुरूआत B-GRADE फिल्मों से की थी।
ऐसे हुई संजय और मान्यता की पहली मुलाकात
मान्यता और संजय दत्त की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और मान्यता ने फिल्में छोड़ने का मन बना लिया था। संजय दत्त जानते थे कि मान्यता ने 2005 में B ग्रेड मूवी ‘लवर्स लाइक अस’ में काम किया है और वो इससे खुश नहीं थीं। संजय खुद भी नहीं चाहते थे कि वो इस तरह की फिल्मों में काम करें।
20 लाख में संजय ने खरीद लिए मान्यता की फिल्म के राइट्स
इसके बाद संजय दत्त ने मान्यता की इस फिल्म के राइट्स 20 लाख रुपए में खरीद लिए। यहां तक कि मान्यता के प्यार में वो इस कदर आगे बढ़ चुके थे कि उन्होंने मार्केट से इस फिल्म की सीडी और डीवीडी हटवाने में भी पूरी ताकत लगा दी।
No comments:
Post a Comment