तहसील प्रमुख // हरीशंकर कदम (बुदनी //टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से सम्पर्क 90986 76150
toc news internet channal
बुधनी। बुधनी नगर पंचायत में फूड मार्केटिंग की तय बाजारी शुल्क 5 रुपये निर्धारित की गई है परंतु ठेकेदार द्वारा अवैध तरीके से दुगनी राशि बसूली जा रही है। इस गोरख धंधे में ठेकेदार के हौसले इतने बुलंद है। कि बिना रसीद दिये ही दुगनी राशि वसूली जाती है। वर्षो से चल रहे इस गोरख धंधे की भनक नगर पंचायत सी एम ओ संबंधित अधिकारियों को नही है दुगनी राशि का भुगतान कर रहे फूड मार्केटिंग व्यापारियो ने रमेश साहू बुधनी, नरेन्द्र सेनी, दिनेश सेनी सांगाखेडा, तुलसी राम केवट होशंगाबाद, चंदू बुधनी, राहुल होशंगाबाद, रामसेवक बुधनी, भगवान दास, हरिकिशन राठौर आदि व्यापरियो ने बताया 5 रुपये की जगह 10 रुपये तय बाजारी चुकाना होता है ंलाइट के लिए 20 रुपये शुल्क अलग देना होता है जहां एक ओर फूड मार्केटिंग व्यापारी ठेंकेदार की दादागिरी से परेशान है वहीं अधिकारियो को वर्षों से हो रहे इस गोरख धंधे की जानकारी से अंजान बने हुये है।तहसील प्रमुख से सम्पर्क 90986 76150
toc news internet channal
इनका कहना है -
अभी तक हमे ऐसी कोई जानकारी प्राप्त नही हुई है तय बाजारी दर 5 रुपये निर्धारित की गई है ठेकेदार अगर दुगनी राशि वसूल रहा है हम इसकी जांच करेगे शिकायत सही पाये जाने पर ठेकेदार पर उचित कार्यवाही की जायेगी। नगर पंचायत सी एम ओ बुधनी
No comments:
Post a Comment