क्या छिंदवाड़ा डीएम पवन शर्मा लडक़ीबाज हैं...?
डीएम मुझसे लड़कियां मांगता है : डा. आरएस चौहान
विशेष संवाददाता
toc news internet channal
सीएमओ ने कलेक्टर की शिकायत लिखित में राष्ट्रपति राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजकर डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
छिंदवाड़ा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस-आर चौहान ने जिले के कलेक्टर पवन शर्मा पर प्रताड़ना गाली देने रिश्वत मांगने शराब तथा लड़कियां मंगाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएमओ ने कलेक्टर की शिकायत लिखित में राष्ट्रपति राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजकर डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अपनी शिकायत में चौहान ने दावा किया कि कलेक्टर उनको मासिक समीक्षा बैठकों में उन्हें जातिगत शब्दों से सम्बोधित करते हैं और कई बार दूसरे अधिकारियों के आगे जलील करने के लिए उनको सभागृह से निकाल भी देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक बार कलेक्टर ने उन्हें यह कहा कि उनके अधीन 400 नर्सें है और वे उनमें से किसी को भी हर रात उनके बंगले पर भेज सकते हैं। सीएमओ ने दावा किया कि डीएम ने उनके निलंबन के लिए कमिश्नर जबलपुर को पत्र लिखा लेकिन उन्होंने जांच में इनको निर्दोष पाया और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। चौहान ने आरोप लगाया कि कलेक्टर ने बिना कारण बताओ नोटिस दिए उनका जुलाई महीने का वेतन रोक दिया जबकि डीएम को ऐसा करने का कोई भी अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के इस अभद्र व्यवहार से तंग आकर उन्होंने कई बार अपनी जान देने की भी कोशिश की है।
No comments:
Post a Comment