नई
दिल्ली।एक
ग्रैजुएट
महिला को
झांसा देकर
उसके साथ रेप
करने और फिर
फोटो खींचकर
कई महीने तक
ब्लैकमेलिंग
के मामले में
तांत्रिक को
पुलिस ने
गिरफ्तार कर
लिया
है।
तांत्रिक सनानुल्लाह ने पीड़ित महिला को इतना डरा रखा था कि उसके 12 लाख रुपये जो अकाउंट में थे, वे सभी निकलवा लिए। इतना ही नहीं, लेडी के नाम उत्तम नगर के दाल मिल रोड में एक फ्लैट था, उसे भी तांत्रिक ने अपनी पत्नी के नाम करवा लिया था। आखिर जब पीड़ि महिला के घरवालों को पता चला, तब मामला पुलिस में पहुंचा और फिर छानबीन के बाद खयाला थाने की टीम ने तांत्रिक को दबोच लिया।
अडिशनल कमिश्नर वी. रंगनाथन ने बताया कि पीड़ित महिला शोभा (बदला हुआ नाम) के पति का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस था, लेकिन कारोबार में घाटा होने के बाद पूरा परिवार काफी परेशान रहने लगा। उसी परेशानी को खत्म करवाने के लिए शोभा तांत्रिक सनानुल्लाह के पास पहुंची। उसने पहले दिन पांच हजार रुपये लिए। उसके बाद झाड़-फूंक करता रहा। एक दिन महिला को अकेले बुलाया और फिर कुछ पीने के लिए दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो तांत्रिक ने शोभा से कहा कि उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए हैं और इसके फोटोग्राफ भी हैं। यदि किसी को बताया तो वह उसे बदनाम कर देगा। उसके बाद तांत्रिक शोभा को ब्लैकमेल करने लगा।
कभी टीवी, कभी एलसीडी, कभी कपडे़ मंगाने लगा और फिर उसके अकाउंट से रकम भी निकलवा ली। बाद में फ्लैट भी ले लिया। आखिरकार जब महिला के परिवार वालों को पता चला, तब पुलिस में उन्होंने शिकायत की।
तांत्रिक सनानुल्लाह ने पीड़ित महिला को इतना डरा रखा था कि उसके 12 लाख रुपये जो अकाउंट में थे, वे सभी निकलवा लिए। इतना ही नहीं, लेडी के नाम उत्तम नगर के दाल मिल रोड में एक फ्लैट था, उसे भी तांत्रिक ने अपनी पत्नी के नाम करवा लिया था। आखिर जब पीड़ि महिला के घरवालों को पता चला, तब मामला पुलिस में पहुंचा और फिर छानबीन के बाद खयाला थाने की टीम ने तांत्रिक को दबोच लिया।
अडिशनल कमिश्नर वी. रंगनाथन ने बताया कि पीड़ित महिला शोभा (बदला हुआ नाम) के पति का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस था, लेकिन कारोबार में घाटा होने के बाद पूरा परिवार काफी परेशान रहने लगा। उसी परेशानी को खत्म करवाने के लिए शोभा तांत्रिक सनानुल्लाह के पास पहुंची। उसने पहले दिन पांच हजार रुपये लिए। उसके बाद झाड़-फूंक करता रहा। एक दिन महिला को अकेले बुलाया और फिर कुछ पीने के लिए दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो तांत्रिक ने शोभा से कहा कि उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए हैं और इसके फोटोग्राफ भी हैं। यदि किसी को बताया तो वह उसे बदनाम कर देगा। उसके बाद तांत्रिक शोभा को ब्लैकमेल करने लगा।
कभी टीवी, कभी एलसीडी, कभी कपडे़ मंगाने लगा और फिर उसके अकाउंट से रकम भी निकलवा ली। बाद में फ्लैट भी ले लिया। आखिरकार जब महिला के परिवार वालों को पता चला, तब पुलिस में उन्होंने शिकायत की।

No comments:
Post a Comment