क्राइम रिपोर्टर// राजपाल यादव (बाचावानी बनखेड़ी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से संपर्क: 9303957483
Present by : toc news internet channal
बनखेड़ी
. भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बनखेड़ी द्वारा सर्वसुलभ बैकिंग योजना होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी विकासखण्ड में प्रारंभ किये जाने की घोषणा की है। शाखा प्रबंधक के अनुसार ग्रामों में बैकिंग सेवा प्रदान करने हेतु चलित बैंक वाहन सेवा के दिन सुनिश्चित किये गये है, इस योजनांतर्गत निर्धारित दिनों को बैकिंग वाहन संबंधित ग्रामों में जायेगा। यहां जीरो बैलेस के खाते खोलना एवं अन्य सभी योजना का लाभ ग्रामीण ग्राहकों को पहुंचाया जायेंगा। शाखा प्रबंधक ने बताया कि मोबाइल बेन की सुविधा का लाभ ग्रामीणों को करपा में सोमवार और गुरूवार सुबह से 8 से 10, तिन्सरी में सोमवार और गुरूवार 10.45 से 12.45 तक, मुरैना कला में सोमवार एवं गुरूवार दोपहर 1.30 बजे से 3.30 बजे तक समनापुर में सायंकाल 4.15 से 6.15,तक मंगलवार एवं शुक्रवार पीपरवानी में 8 बजे से 10 बजे तक पथरकुही में सुबह 10.45 से 12.45, बुधवार एवं शनिवार मुर्गीढाना मे दोपहर 1.30 से 3.30 बजे तक एवं कामती मे 4.15 से 6.15 तक, बुधवार एवं शनिवार को मोबाइल वेन उपस्थित रहेंगी। सबंधित ग्राम के उपभोक्ताओं से जीरो बैलेन्स पर खाते खुलवाने एवं बैंक संबंधी सभी सुविधाओं का लाभ लेने का आग्रह किया है। किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए ग्रामीण कभी भी उनसे संपर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment