ब्यूरो प्रमुख // पी.वेंकट रत्नाकर (कटनी// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 99934 54490
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 99934 54490
कटनी . दीपावली के पर्व में पुलिस ने जगह -जगह जुआं के फडों में दबिश दी एवं शहर में जुआ के चल रहे अड्डों को बन्द किया तथा जुँआडिरयों में पुलिस प्रशासन की दहशत काफी देखी गई परन्तु जुआरी को अपनी तमन्ना पुरी करने के लिये कहीं न कहीें दांव लगाना ही है। किन्तु खिरहनी गांव में चल रहे दिन दहाड़े जुआ पर किसी का ध्यान नहीं गया,आखिर क्यों समझ से परे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खिरहनी ग्राम में दुर्गा चौक पर एक घर पर चल रहे जुआं के अड्डे पर किसी पुलिस वाले की नजर इसलिये भी नहीें क्योंकि प्रशासन के कुछ आरक्षक ही उसे अपना सरंक्षण दे रखे है। इस बात के लिये इन्हे महीने की अच्छी कमाई हो जाती है। यही वजह है कि इस जुऐ की जगह की खबर आला अफसरों तक भनक तक नहीं गई अगले अंक में जो चला रहा है उसका नाम एवं उस जगह का नाम जहां चल रहा है।
No comments:
Post a Comment